एक महीने बाद किशोरी के अपहरण का केस
मिर्जामुराद में एक किशोरी के अपहरण के मामले में इरफान और सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। किशोरी के पिता ने एसपी से मदद मांगी। आरोपी ने किशोरी को 28 जुलाई को बहला फुसला कर अगवा किया और साले के घर...
मिर्जामुराद। किशोरी के अपहरण के आरोप शुक्रवार को प्रतापगढ़ निवासी इरफान और कछवां (मिर्जापुर) निवासी उसके साले सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कार्रवाई के लिए किशोरी के पिता ने एसपीपी राजातालाब से गुहार लगाई थी। उनके निर्देश पर रपट दर्ज की गई। प्रकरण के मुताबिक बीते 28 जुलाई को आरोपी किशोरी को बहला फुसलाकर अपहृत कर ले गया। उसे अपने साले के घर में छिपाकर रखा। इसकी जानकारी जब किशोरी के परिजनों को हुई तो मिर्जामुराद थाने में सूचना दी। पुलिस ने सलीम के घर छापा मारा तो किशोरी वहां मिल गई लेकिन दोनों आरोपी भाग निकले। किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। तहरीर देने के बाद भी आरोपियों पर रपट नहीं दर्ज की गई। पीड़िता का पिता बीते एक महीने से थाने का चक्कर काट रहा था। सुनवाई न होने पर एसीपी से शिकायत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।