आंबेडकर और वाजपेयी दोनों का सम्मान करती है भाजपा : डिप्टी सीएम
Varanasi News - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी जयंती पर कहा कि भाजपा, डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी सम्मान करती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब से जुड़े...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम जितना अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान करते हैं उतना ही डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी। वह बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी जयंती पर हुई संगोष्ठी में बोल रहे थे।
भाजपा की ओर से इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब से जुड़े पांच तीर्थों के विकास का हुआ है। अटल जी ने भारतीय राजनीति को एक नई सोच और दिशा प्रदान की। उनकी दूरदर्शिता और साहसिक निर्णयों ने देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया। इस मौके पर महापौर अशोक तिवारी, जिपं अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और अनिल मौर्य, पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल, राकेश त्रिवेदी, आरपी कुशवाहा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, संतोष सोलापुरकर, मधुकर चित्रांश, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विशेश्वर, अशोक पटेल, राहुल सिंह, अशोक यादव, साधना वेदांती, गीता शास्त्री, रतन मौर्या, गणपति यादव, शैलेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे। स्वागत क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, संचालन महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय और धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष तथा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया। इससे पहले डिप्टी सीएम ने अटल जी पा आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों और पिछड़ों की सच्ची हितैषी है। विपक्ष मुद्दा विहीन है।
इनसेट (फोटो: बीजेपी 01:)
इनसेट (फोटो: नीलकंठ नाम से: डीएवी कॉलेज में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी)
चला स्वच्छता अभियान, निकली सुशासन यात्रा
भाजपा की ओर से काशी क्षेत्र के सभी 28087 बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया और सुशासन यात्रा निकाली गई। इस दौरान पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने क्षेत्र में कम्बल वितरित किया। डीएवी कॉलेज में हुए कवि सम्मेलन और संगोष्ठी में सांड बनारसी, दमदार बनारसी, सलीम शिवालवी, डॉ. प्रशांत सिंह, सौरभ त्रिपाठी, विभा सिंह, ओमप्रकाश सिंह, समर गाजीपुरी आदि कवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को काव्यांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, प्रो. राहुल, प्रो. बृजभूषण ओझा, दीपक मालवीय, संदीप चतुर्वेदी, आलोक शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव ,नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया रहे।
आवश्यक... फोटो: यशोदा और सुचिता नाम से
एकल काव्य-पाठ में यशोदा और सुचिता पुरस्कृत
वाराणसी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बुधवार को आयुक्त सभागार में जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण किया गया। इस दौरान अटल जी की कविताओं के एकल काव्य-पाठ में राजकीय महिला महाविद्यालय (बीएलडब्ल्यू) की स्नातक तृतीय सेमेस्टर की छात्रा यशोदा को दूसरा और सुचिता को तीसरा स्थान मिला। इन्हें क्रमश: 5000 तथा 2500 रुपये का पुरस्कार मिला। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, डीएम एस. राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीआईओएस अवध किशोर सिंह, प्राचार्य प्रो. बृजकिशोर त्रिपाठी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।