काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षाएं समाप्त

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को प्रवेश परीक्षाएं समाप्त हो गईं। अंतिम दिन विधि (तीन वर्षीय) और एमए(जर्ननिल्ज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन) की प्रवेश परीक्षा हुई। विधि परीक्षा में 2555 में 626...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 23 Oct 2020 08:41 PM
share Share

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को प्रवेश परीक्षाएं समाप्त हो गईं। अंतिम दिन विधि (तीन वर्षीय) और एमए(जर्ननिल्ज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन) की प्रवेश परीक्षा हुई। विधि परीक्षा में 2555 में 626 और एमए(जर्ननिल्ज्म) में 251 में 73 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। दोनों ही परीक्षाओं में मोबाइल से नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे।

एमए(जर्ननिल्ज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन) की प्रवेश परीक्षा का पेपर 21 अक्तूबर को लीक हो गया था। कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्य ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गईं। सभी 30 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं हो चुकी हैं। परीक्षा की आंसर की (उत्तरमाला) वेबसाइट mgkvp.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। अगर किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वह 27 अक्तूबर तक rajistarmgkvp@gmail.com पर भेज सकता है। 27 के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें