काशी विद्यापीठ: अव्यवस्था के बीच बैक पेपर की परीक्षाएं शुरू
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार से बैक, इम्प्रूवमेंट और श्रेणी सुधार की परीक्षाएं आरंभ हो गईं। पहली पाली में स्नातक प्रथम वर्ष की कई विषयों की परीक्षाएं थीं। पहले दिन कुछ विषयों के छात्रों...
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार से बैक, इम्प्रूवमेंट और श्रेणी सुधार की परीक्षाएं आरंभ हो गईं। पहली पाली में स्नातक प्रथम वर्ष की कई विषयों की परीक्षाएं थीं। पहले दिन कुछ विषयों के छात्रों का सीटिंग प्लान लगा ही नहीं था। इस वजह से कुछ समय तक समाज विज्ञान संकाय में अफरातफरी की स्थिति रही। छात्र भटकते रहे।
सूचना मिलने पर परीक्षा विभाग के कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की। कुछ विषय ऐसे थे जिसमें छात्रों की संख्या कम थी। उनका सीटिंग प्लान नहीं बन पाया। हालांकि, रजिस्ट्रार ओमप्रकाश का दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आरंभ हुई। किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं है।
वहीं, समाज विज्ञान संकाय में कक्षाएं स्थगित होने की जानकारी कई छात्रों को नहीं थी। यहां पर जिन पाठ्यक्रमों की कक्षाएं चलती हैं, उनके छात्र वहां पहुंच गए थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।