Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsKashi Tamil Sangamam 3 0 Guests Depart from Chennai for Banaras

काशी तमिल संगमम्: मेहमान चेन्नई से रवाना, कल आएंगे

Varanasi News - काशी तमिल संगमम् 3.0 के मेहमान आज दोपहर चेन्नई से रवाना हुए। तमिलनाडु के राज्यपाल ने उनकी विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मेहमान 15 फरवरी को बनारस स्टेशन पहुंचेंगे, जिसमें छात्र, शिक्षक और लेखक शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 14 Feb 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
काशी तमिल संगमम्: मेहमान चेन्नई से रवाना, कल आएंगे

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। काशी तमिल संगमम् 3.0 के मेहमान गुरुवार दोपहर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना हो गए। तमिलनाडु के राज्यपाल थिरू आरएन रवि ने उनकी विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाई। मेहमानों का दल 15 फरवरी की सुबह बनारस स्टेशन पर पहुंचेगा। इसमें दो सौ छात्र, शिक्षक और लेखक शामिल रहेंगे।

वहीं, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अतिथियों के स्वागत-सत्कार की तैयारियां तेज कर दी हैं। कॉरपोरेशन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मेहमानों के स्वागत में रेड कारपेट बिछाए जाएंगे। शंख ध्वनि, डमरू के निनाद और ढोल की थाप के बीच तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-बसों से मेहमानों को उनके होटलों तक पहुंचाया जाएगा। मेहमान हनुमान घाट पर गंगा स्नान करने के बाद राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती के प्रवास स्थल पर जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, बीएचयू में आयोजित अकादमिक सत्र में सहभागिता करने के साथ नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें