दो दिन में 15 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी
Varanasi News - काशी सांसद रोजगार मेले में दो दिन में 15187 युवाओं को नौकरी के प्रस्ताव मिले। दूसरे दिन 11,756 प्रतिभागियों में से 6806 को नौकरी का ऑफर मिला। सबसे उच्चतम पैकेज 4.2 लाख रुपये रहा। पहली बार दूरस्थ...
वाराणसी संवाददाता। काशी सांसद रोजगार मेले में दो दिन में 15187 युवाओं को जॉब ऑफर मिला। आईटीआई करौंदी परिसर में आयोजित मेला में दूसरे दिन शुक्रवार को 11 हजार 756 प्रतिभागी पहुंचे। इसमें 6806 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर मिला। दूसरे दिन का उच्चतम पैकेज चार लाख 20 हजार रहा। सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो ने राज तिवारी को सेल्स मैनेजर के पद के लिए यह पैकेज दिया है। दो दिवसीय सांसद रोजगार मेले में 371 कंपनियों और 24722 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें सबसे ज्यादा क्लिंटन जिओ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 220 और लखनऊ की कंपनी ने 144 अभ्यर्थियों को अवसर दिया। रोजगार मेले में ऑफर मिलने वाले अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिया गया। वहीं कुछ कंपनियों ने एक हफ्ते के अंदर साक्षात्कार के बाद अवसर देने का निर्णय लिया है। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि इस बार काशी सांसद रोजगार मेले में 15 हजार युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य रखा गया था। दो दिवसीय मेले में लक्ष्य पूरा भी हुआ। 371 कंपनियों ने 15187 को ऑफर दिया। इस दौरान संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक, काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह, अरविंद सिंह, संजय सोनकर, गीता शास्त्री, अशोक यादव, संदीप रघुवंशी, शैलेन्द्र मिश्रा, फौजदार पाल, छती यादव आदि मौजूद रहे।
पहली बार दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थियों को भी मिला लाभ
काशी सांसद रोजगार मेले में पहली बार दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थियों को भी प्रतिभाग करने का मौका मिला। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि छह हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को मेल के माध्याम से रोजगार मेले की जानकारी दी गई थी। इसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को ऑफर मिला।
निराश दिखे कई अभ्यर्थी
रोजगार मेले में पहुंचे कई विद्यार्थी निराश भी दिखे। सुंदरपुर निवासी सुशील, सौरभ आदि ने बताया कि कई कंपनियों से ऑफर तो मिले लेकिन मनमुताबिक काम नहीं मिला। कई प्रतिभागियों ने बताया कि उन्हें 10-12 हजार में दूसरे शहर में ऑफर मिल रहा था। इतने पैसे में वहां रह पाना मुश्किल होता। इसलिए ऑफर स्वीकार नहीं किया। अगर इतने पैसे में अपने शहर में काम मिलता तो शुरुआत करने में कोई दिक्कत नहीं होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।