कौशल विकास योजना में तैयार होंगे कर्मकांडी
केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को प्रशिक्षण के बाद दक्षता प्रमाण पत्र...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को प्रशिक्षण के बाद दक्षता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इससे उन्हें रोजगार में मदद मिलेगी। बताया कि कौशल विकास योजना के तहत कर्मकांड का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शनिवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने बताया कि विश्व बैंक की मदद से चल रही संकल्प योजना से वाराणसी में बड़ागांव एवं सेवापुरी ब्लॉक और चंदौली के नियमताबाद एवं शहाबगंज ब्लॉक में संगठित क्षेत्रों के लगभग 7500 लोगों की 80 घंटे का प्रशिक्षण देने के बाद परीक्षा ली गई। परीक्षा के बाद उन्हें दक्षता प्रमाण पत्र दिया गया। अब यह योजना दोनों जिलों के अन्य ब्लॉकों में लागू होगी।
उन्होंने अधिकारियों को वाराणसी के छोटे जोत के किसानों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया। बताया कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप ‘वोकल फॉर लोकल में कौशल विकास की बड़ी भागीदारी होने जा रही है। संकल्प योजना देश के 69 जिलों में चल रही है। पर्यटन के क्षेत्र में गाइडों का कौशल विकसित कर उनमें रोजगार को बढ़ावा देने की संभावना तलाशी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।