ऑटो के धक्के से दो कांवरिये घायल, लगाया जाम
Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट के पास ऑटो दुर्घटना में कांवरियों के घायल होने की घटना। एक कांवरिया को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया और सड़क पर जाम करने पर पुलिस ने समाधान किया।
बाबतपुर हिन्दुस्तान संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप बुधवार शाम तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने दो कांवरिये घायल हो गए। एक की हालत नाजुक होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। आक्रोशित साथियों ने जौनपुर वाराणसी मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर जाम समाप्त कराया। आंबेडकर नगर से कांवरियों का जत्था बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए आ रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे ऑटो ने 25 वर्षीय कांवरिया मोनू प्रजापति निवासी पट्टी आंबेडकरनगर और प्रदीप प्रजापति को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोगो को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक होने पर मोनू को पहले जिला अस्पताल वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।