जाम लगाने वाले स्कूलों को नोटिस मिलेगा

काशी की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस सख्त कदम उठाने की तेयारी में है। एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में सड़कों पर यातायात में बाधक बनने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई करने...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता Tue, 22 Aug 2017 07:14 PM
share Share

काशी की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस सख्त कदम उठाने की तेयारी में है। एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में सड़कों पर यातायात में बाधक बनने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई करने की तैयारी की है। इसके लिए स्कूल संचालकों को नोटिस भेजने की कवायद शुरू हो गई है। जिससे साफ कहा जाएगा कि सड़कों पर वाहन खड़े मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण हटाकर यातायात और वाहनों की दुश्वारियों को कम किया जा रहा है। एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत द्वारा वर्तमान समय में अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया था, जिसके बाद अब प्राइवेट स्कूलों के बड़े वाहन राडार पर हैं। 

ट्रैफिक पुलिस को आए दिन इस बात की शिकायत मिल रही है कि स्कूल के लोग अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं, जिसके चलते सड़कों पर जाम लगता है। कुछ स्कूल संचालक रसूख वाले भी हैं, जो किसी भी नियम को मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस प्रशासन ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दोषी स्कूल संचालकों को सूचीबद्ध करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने पहले स्कूल संचालकों को वाहन को सड़क पर खड़ा नहीं करने की हिदायत दी जाएगी। इसके बाद भी संचालक नहीं मानते हैं तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी बसों से लगता है ज्यादा जाम 
सुबह और शाम शहर की प्रमुख सड़कों पर प्राइवेट स्कूलों की बड़ी बसों से सबसे अधिक जाम लगता है। स्कूलों के बाहर सड़क पर छोटे व बड़े वाहन खड़े हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त स्कूलों से बच्चों की भीड़ भी निकलती है, जिससे शहर में जाम लग जाता है। यदि स्कूल के अंदर से ही बच्चों को वाहनों में बैठाकर निकाला जाए तो लोगों को जाम से राहत मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें