हाईवे किनारे खड़े वाहन हटवाए, 45 का चालान
Varanasi News - वाराणसी में शनिवार को परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और एनएचएआई ने मिलकर अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 45 वाहनों का चालान किया गया और कई वाहनों को हटवाया गया। यह अभियान सड़क पर अवैध...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राजमार्गों पर वाहनों की अवैध पार्किंग के खिलाफ शनिवार को परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और एनएचएआई ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े 45 वाहनों का चालान किया गया। कई वाहनों को हटवाया गया।
दरअसल, हाइवे किनारे खड़े वाहन जाम और सड़क हादसों के कारण बन रहे हैं। अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन, यात्रीकर अधिकारी राजकुमार समेत ट्रैफिक इंस्पेक्टर और एनएचएआई के अधिकारी भी शामिल रहे। उधर, एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। सड़क पर अवैध तरीके से वाहन खड़े करने पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।