जनता और उपासना एक्सप्रेस एक अप्रैल तक रद, 25 को नहीं चलेंगी 13 पैसेंजर ट्रेनें, कुछ रहेंगी लेट
देहरादून-वाराणसी के बीच चलने वाली जनता और देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस मार्च में भी नहीं चलेंगी। दोनों ट्रेनें एक अप्रैल तक कैंसिल रहेंगी। दो अप्रैल से दोनों का संचालन शुरू होगा। इससे होली...
देहरादून-वाराणसी के बीच चलने वाली जनता और देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस मार्च में भी नहीं चलेंगी। दोनों ट्रेनें एक अप्रैल तक कैंसिल रहेंगी। दो अप्रैल से दोनों का संचालन शुरू होगा।
इससे होली पर सफर करने के लिए इन दोनों ट्रेनों में टिकट बुक करा चुके हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। यात्रियों को अब टिकट कैंसिल कराना होगा। बीते वर्ष नवंबर से सात फरवरी तक देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन बंद रहा। आठ फरवरी से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। हालांकि, कोहरे के चलते जनता और उपासना एक्सप्रेस को पूरे फरवरी के लिए कैंसिल कर दिया गया था। इन दोनों ट्रेनों के रद रहने की अवधि अब एक अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।
25 को रद रहेंगी 13 पैसेंजर ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे के रजवाड़ी-औड़िहार स्टेशनों के बीच रेलवे क्रॉसिंग और कादीपुर-सारनाथ स्टेशनों के मध्य स्थित फाटक पर सब-वे निर्माण के लिए 25 फरवरी को ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान वाराणसी से इस रूट पर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें रद रहेंगी।
ट्रेन संख्या 55122 मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़ी, ट्रेन संख्या 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी, ट्रेन संख्या 55133/55134 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी, ट्रेन संख्या 65107 बलिया-वाराणसी सिटी मेमू, ट्रेन संख्या 65106 वाराणसी सिटी-छपरा मेमू, ट्रेन संख्या 65105 छपरा-वाराणसी सिटी मेमू, ट्रेन संख्या 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ पैसेंजर ट्रेन, ट्रेन संख्या 55191 भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 55192 वाराणसी सिटी-भटनी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 75105 मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू, ट्रेन संख्या 75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू रद रहेंगी।
ये ट्रेनें देरी से चलेंगी
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से दो घंटे की देरी से चलेगी। वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी डेढ़ घंटे देरी से चलेगी। इसके अलावा 24 फरवरी को चलने वाली नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस बीच के स्टेशनों पर चार घंटे रोकी जाएगी। 25 फरवरी को चलने वाली गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 75 मिनट रोककर चलाई जाएगी। 24 फरवरी को चलने वाली लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस भी वाराणसी में डेढ़ घंटे रोककर और 25 फरवरी को चलने वाली छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस दो घंटा 25 मिनट रोककर चलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।