जंसा के छात्र ने प्रयागराज में लगाई फांसी
प्रयागराज के चांदपुर सलोरी में सोमवार शाम वाराणसी के जंसा के गददोपुर गांव निवासी जीतनारायन यादव के बेटे मौसम यादव ने फांसी लगाकर जान दे...
जंसा/प्रयागराज। हिन्दुस्तान टीम
प्रयागराज के चांदपुर सलोरी में सोमवार शाम वाराणसी के जंसा के गददोपुर गांव निवासी जीतनारायन यादव के बेटे मौसम यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है। पुलिस भी आत्महत्या का कारण नहीं बता सकी।
शुक्ला डेयरी लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। सोमवार को दिन में रूम पार्टनर बृजेन्द्र के साथ खाना खाया। बृजेन्द्र लॉज में एक छात्र से मिलने चला गया। इस दौरान मौसम ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। शाम करीब पांच बजे बृजेन्द्र कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। इधर घर पर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।
मौसम के फांसी लगाने से मौत की खबर मिलते ही दादा रघुनाथ यादव विलाप कर उठे। उन्होंने कहा कि परिवार में कभी उसे किसी ने डांटा तक नहीं। क्या कमी हो गई कि उसने ऐसा कदम उठा लिया। मौसम काफी मिलनसार व व्यावहारिक था। दादा रो-रोकर कह रहे थे कि किसानी में खटकर रुपयों का इंतजाम कर पढ़ाया, अब तूने यह क्या कर दिया। मां सुनीता देवी चारपाई पर बेहोश पड़ी थी। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल था। घर पर मां सुनीता के अलावा मौसम की बड़ी बहन प्रकृति यादव, आयुषी यादव व भाई शीर्षक यादव भी बेसुध पड़े थे। गरीबी की हालत में पिता जीत नारायन यादव व दादा रघुनाथ ने खेती किसानी करके बच्चों की परवरिश की। अच्छी शिक्षा देने की भरपूर कोशिश की। मौसम ने आत्मघाती कदम उठाकर परिवार के मनोबल को चूर कर दिया। मौसम की मौत की खबर के बाद गांव व परिवार में सन्नाटा छाया हुआ था। गांव में आज किसी के घर चूल्हा नहीं जले। गांव व परिवार के दर्जनों में लोग प्रयागराज गये हैं। उसकी आत्महत्या के पीछे का कारण नहीं पता चल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।