जमैका के प्रधानमंत्री ने देखे सारनाथ के पुरातात्विक स्थल
वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस बुधवार को वाराणसी पहुंचे।
वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस बुधवार को वाराणसी पहुंचे। सुबह 10.59 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद एप्रन पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने परम्परागत ढंग से उनकी अगवानी की। यहां से उनका काफिला सारनाथ के लिए निकला। एयरपोर्ट मार्ग पर अयोध्या ग्रुप ऑफ अवधी के कलाकारों ने फरुवाही नृत्य कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
पूर्वाह्न 11.36 बजे सारनाथ पहुंचने के बाद जमैका के प्रधानमंत्री पहले पुरातात्विक उत्खनित स्थल परिसर में पहुंचे।
उन्होंने धमेख स्तूप को देखा और उसपर बनी कलाकृतियों के बारे में जानकारी हासिल की। गाइड रवि द्विवेदी ने उन्हें बताया कि धमेख स्तूप पर बुद्ध कालीन लताओं व फूल पत्तियों को उकेरा गया है। दोपहर लगभग 12 बजे जमैका के प्रधानमंत्री पुरातात्विक संग्रहालय पहुंचे। उन्होंने संग्रहालय के कॉमन रूम में रखे भारत के राष्ट्रीय चिह्न चार सिंह शीर्ष की चमक देखकर वह अभिभूत हो गए। उन्होंने राष्ट्रीय चिह्न पर की गई पालिश के बारे में पूछा। बोले कि वर्तमान में ऐसा पालिश नहीं हो सकती है।
रवि द्विवेदी ने उन्हें बताया कि इस प्रकार की पालिश करने कला वर्तमान में लुप्त हो चुकी है। गाइड के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि सारनाथ में उन्हें अभूतपूर्व आधात्मिक शांति की अनुभूति हो रही है। जमैका के प्रधानमंत्री ने अशोक की लाट, मूलगंध कुटी मंदिर अवशेष और धर्मराजिका स्तूप को भी देखा।
दोपहर 12.37 बजे जमैका के प्रधानमंत्री नदेसर स्थित होटल ताज गंगेज के लिए प्रस्थान कर गए। प्रधानमंत्री शाम को बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल (टीएफसी) जाएंगे और यहां लगी जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद नमो घाट का भ्रमण करेंगे। यहां से नाव द्वारा दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और शाम को होने वाली गंगा आरती देखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।