‘जाट सनी देयोल के साथ मनाया नवमी का उत्सव
Varanasi News - वाराणसी में हिंदी एक्शन फिल्म ‘जाट की टीम’ ने रामनवमी का उत्सव मनाया। गंगा किनारे नमो घाट पर फिल्म का गीत ‘ओ राम श्रीराम’ रिलीज किया गया। मुख्य कलाकार सनी देयोल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने...

वाराणसी। हिंदी एक्शन फिल्म ‘जाट की टीम ने काशी में रामनवमी का उत्सव मनाया। गंगा किनारे नमो घाट पर फिल्म के गीत ‘ओ राम श्रीराम रिलीज किया गया। फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देयोल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे। नमो घाट पर मुख्य कलाकारों की लाइव प्रस्तुति से यह समारोह खास हो गया। रिलीज गीत पर अपने चहेते कलाकारों की नृत्यात्मक प्रस्तुति देख युवा प्रशंसकों ने भी उनके साथ ताल से ताल मिलाया। प्रस्तुति के बाद मीडिया से बातचीत में सनी देयोल ने कहा कि श्रीराम भारत वर्ष के आदर्श रहे हैं। सनातन की उन्नति में प्रभु श्रीराम का योगदान अविस्मरणीय है। ‘जाट का प्रदर्शन 10 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।