Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIran Railway Delegation Visits Bareka to Strengthen India-Iran Railway Partnership

वैश्विक रेलवे के लिए भी बरेका का योगदान प्रेरणादायक

Varanasi News - फोटो: बीएलडब्ल्यू 01: बनारस रेल इंजन कारखाना के वर्कशॉप का शुक्रवार को दौरा करते ईरान

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 17 Jan 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ईरान रेलवे के उप मंत्री और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जब्बार अली जकेरी के नेतृत्व में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान रेलवे का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बरेका पहुंचा। उप मंत्री ने कहा कि बरेका का योगदान न केवल भारतीय रेलवे बल्कि वैश्विक रेलवे के लिए भी प्रेरणादायक है।

इससे पहले बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने 6 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने इंजन असेंबली शॉप, लाइट मशीन शॉप, इंजन टेस्टिंग शॉप, लोको असेंबली शॉप, लोको टेस्ट शॉप और टर्बो असेंबली शॉप का दौरा किया। डीजल और विद्युत रेल इंजनों की निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया और बरेका की तकनीकी दक्षता की सराहना की।

इस दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने उत्पादन प्रक्रियाओं, निर्माण सुविधाओं और वर्तमान परियोजनाओं की जानकारी दी। सदस्यों ने स्वागत हॉल में प्रदर्शित एक्सपोर्ट लोको मॉडल्स और बरेका कर्मचारियों द्वारा बनाए गए ‘वेस्ट टु आर्ट प्रोजेक्ट को भी देखा।

कीर्ति कक्ष में आयोजित बैठक में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि यह दौरा भारत और ईरान के रेलवे नेटवर्क के बीच एक नई और मजबूत साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रतिनिधिमंडल में माजिद खान आब्दी, अली रजा आब्दी, सैयद इब्राहिम फजली, डॉ. इराज इलाही और भारत में ईरान के राजदूत और उप राजदूत शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें