Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsInvestigation Launched into Lawyer-Home Guard Brawl in Varanasi

मारपीट करने वाला बार एसो. का सदस्य नहीं

Varanasi News - वाराणसी के कलक्ट्रेट में वकील और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट के मामले में सेंट्रल बार एसोसिएशन ने जांच शुरू की है। जांच में पता चला कि मारपीट में शामिल व्यक्ति सेंट्रल और बनारस बार का सदस्य नहीं है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 18 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट करने वाला बार एसो. का सदस्य नहीं

वाराणसी। कलक्ट्रेट में पुलिस आयुक्त ऑफिस के सामने सोमवार को वकील और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट के मामले में सेंट्रल बार एसोसिएशन की गठित टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कमेटी ने नए तथ्य का खुलासा किया। जांच पता चला है कि जिस कथित वकील और होमगार्ड जवान से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था वह सेंट्रल और बनारस बार का सदस्य ही नहीं है। इससे उसके वकील होने पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है। कमेटी ने घटनास्थल का मुआयना किया। तब वहां होमगार्ड ऑफिस बंद था और बैरियर खुला हुआ था। इस कारण कलक्ट्रेट में अनिधिकृत रूप से सैकड़ों वाहन मिले ड्यूटी से सारे होमगार्ड नदारत रहे। प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह ‘प्रिंस ने बताया कि प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दुबे और महामंत्री राजेश गुप्त ने बताया कि कमेटी की ओर से लाए गए तथ्यों के प्रकाश में और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को डीएम से मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें