‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर योग दिवस
Varanasi News - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' के थीम पर मनाया जाएगा। लगभग एक लाख प्रतिभागी 200 से अधिक स्थलों पर सामूहिक योग करेंगे। मुख्य कार्यक्रम सुबह...

वाराणसी, संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर मनाया जाएगा। कुलपति प्रो. एके त्यागी ने बताया कि लगभग एक लाख प्रतिभागी 200 से अधिक स्थलों पर सामूहिक योग करेंगे। मुख्य कार्यक्रम विद्यापीठ परिसर, गंगापुर, एनटीपीसी समेत सम्बद्ध महाविद्यालयों में सुबह 7 से 8 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि योग अभ्यास के साथ-साथ 15 दिन पूर्व से कार्यशालाएं, प्रदर्शनी, योग झांकी, रैली, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिताएं एवं हरित योग कार्यक्रम चलाए जाएंगे। ट्रांसजेंडर, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और पर्यटकों को भी योग कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा। सभी छात्रावास, गोद लिए गांव, महिला कारागारों के साथ भी योग सत्र होंगे।
‘योग बंधन के तहत संस्थाओं से एमओयू कर योग पार्क बनाए जाएंगे। जिनमें औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘योग अनप्लग्ड के तहत युवाओं को आकर्षित करने के लिए म्यूजिक थेरेपी, काउंसलिंग और सोशल मीडिया प्रचार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।