मुन्ना बजरंगी की बागपत में हत्या के बाद जेलों में हुई सघन तलाशी
बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बनारस की जेलों में सोमवार को सतर्कता देखने को मिली। पेशी पर ले जाने वाले कैदियों की बैरक से लेकर गेट तक कई स्तर पर तलाशी ली गई। उसी तरह पेशी से...
बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बनारस की जेलों में सोमवार को सतर्कता देखने को मिली। पेशी पर ले जाने वाले कैदियों की बैरक से लेकर गेट तक कई स्तर पर तलाशी ली गई। उसी तरह पेशी से लौटने पर हुई। डीआईजी जेल वीएस यादव ने परिक्षेत्र की सभी सात जेलों के अधीक्षकों को विशेष सुरक्षा का निर्देश दिया है।
डीआईजी ने अधिकारियों को अभियान चलाकर पूरे जेल परिसर की तलाशी का निर्देश दिया। कहा कि बैरक से लेकर मैदान तक कहीं भी आपत्तिजनक वस्तु ना मिले। जेल मैनुअल के हिसाब से ही कैदियों के पास सामान होना चाहिए। जेल में आने वाले सामानों की सघन तलाशी ली जाए। संदिग्ध लोगों पर खास निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर एक गाइड लाइन भी जारी की जाएगी।
जिला जेल में मिला था चाकू
बनारस जिला जेल में रविवार की शाम को जिलाधिकारी और एसएसपी आनन्द कुलकर्णी की छापेमारी में चाकू, लाइटर, मोबाइल समेत कई संदिग्ध वस्तुएं मिली थीं। इसपर डीएम व एसएसपी ने जेल के अफसरों को फटकार भी लगाई थी। जेल के अधिकारियों को जेल मैनुअल का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।