श्रेयांश-किशन ने यू-ट्यूब से सीखकर बनाई प्रतिमा
वाराणसी के छित्तूपुर में श्रेयांश और किशन विश्वकर्मा नाम के दो बच्चों ने यूट्यूब की मदद से देवी दुर्गा की नौ फुट की प्रतिमा बनाई। ये बच्चे अपने जेबखर्च से पैसे बचाकर हर साल नवरात्र में प्रतिमा निर्माण...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सोशल मीडिया अच्छी सीख भी देता है। इसका उदाहरण हैं छित्तूपुर के दो बच्चे जिन्होंने यू-ट्यूब की मदद से देवी दुर्गा की प्रतिमा बनाई और अपने घर बाहर स्थापित भी की है। ये बच्चे हैं 13 वर्षीय श्रेयांश विश्वकर्मा और उसका छोटा भाई किशन विश्वकर्मा।
इनके पिता राजेंद्र विश्वकर्मा गोलगप्पे की दुकान चलते हैं। दोनों बच्चे अपने जेबखर्च के पैसे सालभर बचाते हैं और शारदीय नवरात्र में देवी की प्रतिमा निर्माण पर खर्च करते हैं। इस वर्ष करीब नौ फुट की प्रतिमा इन बच्चों ने तैयार की है। श्रेयांश ने बताया कि पिछले पांच साल से प्रतिमा बनाकर पूजन कर रहा है। उसने माता दुर्गा के साथ ही मां सरस्वती, माता लक्ष्मी, गणेशजी, कार्तिकेय, महिषासुर और उनके वाहन भी बनाए हैं। इन्हें बनाने में एक महीने का समय लगा है। मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी, दफ्ती, कागज, मोती, पुआल, माता की साज-सज्जा सहित अन्य सामान भी लाते हैं। नौ दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद उन्हें विसर्जित कर देते हैं।
गर्व से भर उठता है हृदय
बच्चों की कलाकारी देख कर पिता का हृदय गर्व से भर उठा है। राजेंद्र विश्वकर्मा कहते हैं बच्चों ने यू-ट्यूब पर देख कर इतनी सुंदर प्रतिमा बनाई कि बार-बार देखकर भी मन नहीं भरता। पड़ोस में रहने वाली जिम ट्रेनर बेबी कुशवाहा ने बताया कि श्रेयांश से मैं भी मूर्तियां बनवाती हूं। इसके एवज में वह पैसे भी नहीं लेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।