Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीInspector s Car Accident Leads to Assault Charges in Varanasi

हादसे के बाद इंस्पेक्टर से मारपीट, दोनों पक्ष से केस

वाराणसी में हरहुआ चौराहे पर एक पुलिस इंस्पेक्टर की कार और ऑटो में टक्कर हो गई, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़ ने इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मारपीट की। घायल चालक के इलाज का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 24 Nov 2024 12:15 AM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हरहुआ चौराहे पर शनिवार सुबह 9 बजे राजातालाब थाने के प्रभारी निरीक्षक की कार और ऑटो की टक्कर में हो गई। जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद जुटी भीड़ ने सिविल ड्रेस में कार चला रहे इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धक्का-मुक्की और मारपीट की। घटना में दिन में इलाज कराने की बात पर सुलह हो गई थी। वीडियो वायरल होने पर सीपी के आदेश पर देर रात दोनों पक्ष से बड़ागांव थाने में केस दर्ज किया गया।

इंस्पेक्टर परिवार के साथ निजी कार से जा रहे थे। हरहुआ चौराहे पर पहुंचे थे, तभी ऑटो से टक्कर हो गई। भटौली गांव निवासी 55 वर्षीय चालक देवी शंकर राय घायल हो गए। इस दौरान जुटी भीड़ ने इंस्पेक्टर को घेर लिया। एक पुलिसकर्मी के बीच बचाव के बावजूद कुछ युवकों ने धक्कामुक्की करते हुए मारपीट कर ली। सूचना पर एडीसीपी वरुणा जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। घायल ऑटो चालक को अस्पताल भर्ती कराया। दिन में घायल के इलाज का खर्च वहन करने की बात पर सुलह हो गई थी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस आयुक्त के आदेश पर दोनों पक्ष से तहरीर लेकर केस दर्ज किया गया। घायल चालक के भतीजे आयुष की तहरीर पर अज्ञात इंस्पेक्टर और राजातालाब इंस्पेक्टर की तहरीर पर आठ अज्ञात के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें