Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsInspection of Varanasi Stations for Kumbh Mela Safety and Passenger Facilities

महाकुम्भ: बनारस और सिटी स्टेशन की मॉनीटरिंग करें एडीआरएम

Varanasi News - महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व के मद्देनजर, पूर्वोत्तर रेलवे के AGM दिनेश कुमार सिंह ने वाराणसी, बनारस और सारनाथ रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 26 Feb 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ: बनारस और सिटी स्टेशन की मॉनीटरिंग करें एडीआरएम

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बनारस, वाराणसी सिटी और सारनाथ रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। एजीएम ने भीड़ प्रबंधन, होल्डिंग एरिया, यात्री आश्रय और अन्य यात्री सुविधाओं के समुचित प्रबंधन का निर्देश दिया।

उन्होंने एडीआरएम (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह को बनारस और एडीआरएम (इंफ्रास्ट्रक्चर) रोशन लाल यादव को वाराणसी सिटी स्टेशन की लगातार मॉनीटरिंग को कहा। बनारस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान एजीएम ने दोनों सर्कुलेटिंग एरिया में बने यात्री होल्डिंग आश्रयों, शौचालय, पेयजल, पृथक निकास और प्रवेश द्वार, बैरिकेडिंग, आरपीएफ के जवानों की तैनाती, स्टेशन परिसर के नो व्हेकिल जोन, यात्री सुविधाओं, आरआरआई पैनल और सीसीटीवी मॉनीटरिंग कक्ष की व्यवस्था परखी। उन्होंने वाराणसी सिटी और सारनाथ स्टेशनों पर अस्थाई यात्री आश्रय केंद्र समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीआरएम रोशन लाल यादव और आरके सिंह समेत राकेश रंजन, शेख रहमान, यशवीर सिंह, आरएन सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें