Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsInjuries Reported Due to Chinese Kite Strings in Varanasi Three Incidents on Makar Sankranti

चाइनीज मंझे से जेई समेत तीन जख्मी

Varanasi News - वाराणसी में मकर संक्रांति के दूसरे दिन चाइनीज मंझे से तीन लोग घायल हुए। लहरतारा में राजेश सिंह की जीभ और होंठ कट गए। शिवपुर में जफर इकबाल की आंख के नीचे और नाक पर चोट आई। भोजूबीर में श्यामजीत का माथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 16 Jan 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मकर संक्रांति के दूसरे दिन बुधवार को भी लहरतारा, चौकाघाट फ्लाईओवर और भोजूबीर में तीन लोग चाइनीज मंझे में फंसकर घायल हो गए। लहरतारा में बुधवार को स्कूटी सवार तेलियाबाग निवासी 38 वर्षीय राजेश सिंह की जीभ तथा होंठ चाइनीज मंझे से कट गए। मुंह से खून निकलता देख दुकानदारों ने संभाला और कॉटन लगाया। इसके बाद घायल खुद स्कूटी चलाकर एक निजी अस्पताल पहुंचा। वहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वह खुद ही स्कूटी से दूसरे अस्पताल चला गया। उधर, शिवपुर उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता जफर इकबाल सुबह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। भोजूबीर में चाइनीज मंझा से आंख के नीचे तथा नाक पर कट गया। पास ही अस्पताल में उपचार कराया। अपराह्न में ढेलवरिया निवासी श्यामजीत बाइक से चौकाघाट फ्लाईओवर से होते हुए लहरतारा जा रहा था। फ्लाईओवर पर पहुंचा था, तभी मंझा से माथा कट गया। लहरतारा पहुंचकर अस्पताल में इलाज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें