Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsInfluenza Cases Rise in BHU 36 Patients Reported Doctors Advise Precautions

बीएचयू में एक साल में इंफ्लुएंजा 36 मरीज मिले

Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में पिछले एक साल में 36 इंफ्लूएंजा के मरीज मिले हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी और फ्लू के लक्षण समान होते हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। मास्क पहनने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 17 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में पिछले एक साल में इंफ्लूएंजा के 36 मरीज मिले हैं। इसमें इंफ्लूएंजा ए के 19 और बी के 17 मरीज हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य सर्दी जुकाम होने पर भी मास्क लगाएं और दो गज की की दूरी बनाएं। जुकाम में नाक बहना, खांसी, बुखार आना सामान्य लक्षण। यही लक्षण इंफ्लूएंजा यानी फ्लू के भी हैं। इस वजह से दोनों में अंतर कर पाना कठिन होता है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और फ्लू के लक्षण गंभीर हो सकते हैं। ऐसे में सजगता जरूरी है। बीएचयू के मेडिसिन विभाग की प्रो. जया चक्रवती ने कहा कि इससे बचाव का आसान तरीका है कि मास्क लगाएं। इससे बीमारी के प्रसार पर काफी हदतक लगाम लग जाता है। सर्दी की शिकायत पर डॉक्टर को दिखाएं। खुद से दवा लेने से बचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें