साधु की पिटाई करने पर इनफ्लुएंसर पर केस
Varanasi News - वाराणसी में एक इनफ्लुएंसर पर साधु की पिटाई और धमकी देने का केस दर्ज हुआ है। वीडियो में अभिषेक सिंह नामक इनफ्लुएंसर साधु के बाल पकड़कर उसे पीटता है और गायत्री मंत्र का हिंदी में अर्थ बताने के लिए दबाव...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साधु की पिटाई करने और धमकी देने के आरोपी इनफ्लुएंसर पर भेलूपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। यह कार्रवाई शुकुलपुरा निवासी साधु छेदीलाल से पूछताछ के बाद उसकी तहरीर पर की गई है। दुर्गाकुंड में हुई घटना दो दिन पुरानी है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है।
वीडियो में ‘बनारस के करेजा नामक इंस्टाग्राम आईडी से रील बनाने वाले इनफ्लुएंसर अभिषेक सिंह साधु के बाल पकड़कर पीट रहा है। साथ ही गायत्री मंत्र का हिन्दी में अर्थ बताने के लिए दबाव बना रहा है। वीडियो में पहले गायत्री मंत्र बोलवाया, इसके बाद हिंदी में उसका अर्थ बताने के लिए दबाव बना रहा है। साधु पैर पड़ने की बात कह रहा है, लेकिन उसके साथ अभद्रता, गालीगलौज और मारपीट की जा रही है। वीडियो बनाने वाले इनफ्लुएंसर के साथ कुछ और युवक हैं। अंत में युवक यह भी कह रहा है कि वीडियो शूट करने के बाद साधु की धुनाई की जाएगी, जिसे वह दिखा नहीं सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।