संक्रमण धीमा मगर दर अब भी 17.89 फीसदी
Varanasi News - जिले में संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। रविवार को 7232 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिनमें 1294 के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इस हिसाब से संक्रमण...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
जिले में संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। रविवार को 7232 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिनमें 1294 के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इस हिसाब से संक्रमण दर 17.89 फीसदी रही। वहीं 11 मरीजों की मौत हो गई। 922 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। उनमें 129 अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए।
बीएचयू में चार, ईएसआईसी में चार और तीन लोगों की मौत अन्य अस्पताल में हुई है। इनमें लंका की 50 वर्षीय महिला, गजोखर की 60 वर्षीय महिला, महमूरगंज के 55 वर्षीय, धनपालपुर के 47 वर्षीय, चांदपुर की 65 वर्षीय महिला, सिगरा के 44 वर्षीय, बनहारी की 45 वर्षीय महिला, गायत्री नगर के 38 वर्षीय, पांडेयपुर निवासी 39 और 75 वर्षीय, सदर बाजार की 67 वर्षीय महिला शामिल हैं।
यहां मिले नए संक्रमित
अमर नगर सोनिया में पांच, वैष्णवी नगर में चार, पीडब्लयूडी कॉलोनी में चार, कैंट में नौ, मीराबाग में चार, सेंट्रल जेल में चार, मेडविन हॉस्पिटल में दो, चौकाघाट में चार, विवेकानंद नगर कॉलोनी में तीन, महावीर नगर कॉलोनी में छह, सुंदरपुर में 17, त्रिदेव चौक में चार, मंडलीय अस्पताल में चार, पहड़िया में चार, लोहता में 11 सहित अन्य क्षेत्र में संक्रमित मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।