Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIndiGo Flight Delayed Due to Bomb Threat in Varanasi

बम की सूचना पर विमान ग्राउंड

Varanasi News - बाबतपुर (वाराणसी) में शनिवार रात एक इंडिगो एयरलाइंस के विमान को बम की सूचना पर ग्राउंड किया गया। कनाडा निवासी यात्री ने अपने बैग में बम होने की बात कही। चालक दल ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत विमान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 28 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
बम की सूचना पर विमान ग्राउंड

बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। बम की सूचना पर शनिवार रात बाबतपुर से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान संख्या 6-ई 499 को ग्राउंड कर दिया गया। चालक दल ने विमान को आइसोलेशन-वे पर खड़ा कर दिया। इसके बाद सीआईएसएफ जवानों और बम स्क्वायड ने गहन जांच की। हालांकि कुछ नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

इंडिगो एयरलाइंस का विमान रात करीब 9:55 पर 159 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रहा था। विमान रन-वे पर पहुंचा था कि बेंगलुरु जा रहे कनाडा निवासी निशांथ योहानाथन ने अपने बैग में बम होने की बात कही। इस पर क्रू स्टाफ ने पूछताछ की तो वह अभद्रता करने लगा। चालक दल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना देकर इमरजेंसी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को आईसोलेशन-वे पर खड़ा कर दिया। जांच-पड़ताल के बाद सीआईएसएफ ने यात्री को फूलपुर पुलिस को सौंप दिया। यहां पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। आरोप है कि निशांत ने पुलिसकर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया। थाने पर डीसीपी (गोमती जोन) आकाश पटेल भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मामले में एयरलाइंस के सुरक्षा प्रबंधक सोनू कुमार की तहरीर पर बीएनएस की धारा 115 (2) और 3 (1) डी के तहत बम की अफवाह फैलाने और क्रू मेंबर से अभद्रता के आरोप में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इसकी सूचना कनाडा हाई कमीशन को दे दी गई है।

आरोपी निशांथ दो दिन पहले काशी आया था। बेंगलुरु से उसे कनाडा की फ्लाइट पकड़नी थी। उधर विमान रातभर आइसोलेशन-वे पर खड़ा रहा। जांच में सबकुछ सही मिलने के बाद विमान ने लगभग 10 घंटे की देरी से रविवार सुबह 7.35 बजे उड़ान भरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें