Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIndiGo Airlines Passenger Accuses of Denied Boarding and Damaged Luggage

इंडिगो एयरलाइंस पर यात्रा से रोकने का आरोप

Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री ने इंडिगो एयरलाइंस पर यात्रा रोकने और सामान की क्षति का आरोप लगाया। यात्री ने बताया कि उसे चेक-इन से रोका गया जबकि उसके परिवार को जाने दिया गया। इसके अलावा, एक अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 27 Nov 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on

बाबतपुर संवाद। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक यात्री ने इंडिगो एयरलाइंस के स्थानीय अधिकारियों पर उन्हें यात्रा रोकने का आरोप लगाए हुए एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा है कि वह शाम 4:30 बजे अपने भाई और मां के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई से तीनों की 05 बजे अहमदाबाद की फ्लाइट थी। एयरलाइंस के अधिकारियों ने उनके भाई और मां को तो फ्लाइट में जाने दिया लेकिन उन्हें सामान की पोर्टिंग बंद होने का हवाला देते हुए चेकइन से रोक दिया। यात्री का आरोप है कि उनकी सीट पर किसी अन्य ने यात्रा की। यह जानकारी उनके भाई ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद फोन से दी। उधर, इंडिगो एयरलाइंस के स्थानीय मैनेजर अंकुर ने इस संबंध में जवाब देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह एयरलाइंस के प्रवक्ता नहीं है।

यात्रा के दौरान ट्राली बैग क्षतिग्रस्त होने का आरोप

बाबतपुर l वाराणसी से हैदराबाद होते हुए गोवा की यात्रा कर रहे यात्री ने अपना ट्रॉली बैग टूटने का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट किया। शिकायतकर्ता की फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस से थी। उसने एयरलाइंस क्षतिपूर्ति की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें