Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIndiGo Airlines Flight Disruptions at Varanasi Airport Due to Server Downtime

इंडिगो का सर्वर डाउन चार फ्लाइटें प्रभावित

Varanasi News - इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर शनिवार को डाउन हो गया, जिससे वाराणसी एयरपोर्ट पर चार उड़ानें प्रभावित हुईं। यात्री चेक-इन और ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाए, जिससे भारी भीड़ और परेशानी हुई। शाम छह बजे सर्वर ठीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 5 Oct 2024 08:59 PM
share Share
Follow Us on

बाबतपुर, संवाद। इंडिगो एयरलाइंस का शनिवार को सर्वर डाउन होने से वाराणसी एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली 4 फ्लाइटें प्रभावित रहीं। ऑनलाइन बुकिंग और चेक-इन न होने से यात्री हलकान हुए। शाम छह बजे के बाद सर्वर की खराबी दूर हुई तो विमानों की उड़ानें सुचारू हो सकीं। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस की हैं। मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरु, लखनऊ सहित अन्य शहरों के लिए यहां से 19 फ्लाइटें हैं। हजार से ज्यादा यात्रियों का रोजाना आवागमन होता है।

शनिवार दोपहर 12 बजे एयरलाइंस का ऑनलाइन पैसेंजर सर्विस सिस्टम डाउन हो गया। इस दौरान एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की कतार लग गई। इस दौरान इंडिगो की दो फ्लाइटों को बाबतपुर से उड़ान भरना था। वहीं दो बाहर से आने वाली थीं। एयरपोर्ट पर पहुंचे तकरीबन तीन सौ यात्री उड़ान विलंबित होने से परेशान हुए।

इंडिगो एयरलाइंस ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स पर यात्रियों को सर्वर डाउन होने की जानकारी दी। लिखा कि हमारी टीम इसे दुरुस्त करने में जुटी है। शाम 6:00 सर्वर ठीक हुआ तो विमानों की उड़ानें बहाल हुईं। एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी को मैन्युअली ठीक पड़ा। इस वजह से वाराणसी एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली चार उड़ाने प्रभावित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें