Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीIndian Medical Association Elections 2023 Nomination Process Begins in Varanasi

आईएमए चुनाव प्रचार तेज, कल से नामांकन

वाराणसी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार से नामांकन शुरू होगा और 28 नवंबर तक चलेगा। मतदान आठ दिसंबर को होगा, जिसमें दो हजार से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 23 Nov 2024 08:52 PM
share Share

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नई कार्यकारिणी के चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। सोमवार से कचहरी परिसर स्थित एडीएम सिटी के कार्यालय में नामांकन शुरू होगा। नामांकन 28 नवंबर तक चलेगा। दोनों पैनल अपने-अपने दावेदारों का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहा है। इसके साथ ही प्रत्याशी घर-घर भी डॉक्टरों से संपर्क साध रहे हैं।

मतदान आठ दिसंबर को होगा। प्रेसिडेंट इलेक्ट (2025-26) प्रेसिडेंट (2024-25) यानी अध्यक्ष के दो पद सहित 14 पदों पर जोर अजमाइश शुरू हो गई है। दोनों गुटों अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। सोमवार से गुरुवार तक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी शुक्रवार और नाम वापसी शनिवार को होगी। शनिवार शाम पांच बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। वहीं लहुराबीर स्थित आईएमए परिसर में आठ दिसंबर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसमें दो हजार से अधिक सदस्य भाग लेंगे। उसी दिन शाम छह बजे से मतगणना होगी। चुनाव को लेकर इस समय अस्पतालों में चर्चा तेज है। एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें