Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIndian Foreign Minister Dr S Jaishankar to Address IIT BHU Students on Global Engagement

विश्व से जुड़ाव पर 200 आईआईटियंस को मंत्र देंगे विदेश मंत्री

Varanasi News - भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रविवार को आईआईटी बीएचयू के 200 छात्रों को 'विश्व से जुड़ाव' विषय पर संबोधित करेंगे। वह काशी तमिल संगमम के अकादमिक सत्र में भी हिस्सा लेंगे और विज्ञान एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 22 Feb 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
विश्व से जुड़ाव पर 200 आईआईटियंस को मंत्र देंगे विदेश मंत्री

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रविवार को आईआईटी बीएचयू के 200 छात्रों को विश्व से जुड़ाव के मंत्र देंगे। पं. ओंकारनाथ ठाकुर ऑडिटोरियम में दोपहर दो बजे वह ‘विश्व से जुड़ावः विश्वबन्धु विषय पर छात्रों से बातचीत करेंगे। इससे पहले 11 बजे आडिटोरियम में चल रहे काशी तमिल संगमम के अकादमिक सत्र में ‘परंपरा, प्रौद्योगिकी और विश्व विषय पर तमिल प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम से पहले विदेश मंत्री बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के विभिन्न विभागों और अनुसंधान प्रयोगशालाओं का दौरा करेंगे। इस दौरान वह छात्रों, संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं से बातचीत कर भारत की विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति पर चर्चा करेंगे। संवाद के दौरान विदेश मंत्री छात्रों को विदेश नीति से अवगत कराने के साथ ही नए शोध और अनुसंधान के लिए प्रेरित करेंगे। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने इसे छात्रों के लिए अनूठा अनुभव बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें