Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIndian Army s Valor Inspires Entrepreneurs in Varanasi Amid Operation Sindoor

उद्यमी हर परिस्थिति में सरकार के साथ

Varanasi News - वाराणसी में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन ने उद्यमियों में जोश भर दिया है। आईआईए की बैठक में उद्यमियों ने सेना का मनोबल बढ़ाने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 9 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
उद्यमी हर परिस्थिति में सरकार के साथ

वाराणसी, हिटी। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने संयम, समझदारी तथा सतर्कता से किए गए शौर्य प्रदर्शन से काशी के उद्यमियों में जोश तथा उत्साह है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की विनायक प्लाजा में हुई बैठक में उद्यमियों ने कहा कि भारत की आन, बान और शान तिरंगा लेकर हर परिस्थिति में सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए वे तैयार हैं। अध्यक्षता कर रहे आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि युद्ध की इस परिस्थिति में सभी उद्यमी तथा व्यापारी तन-मन-धन से राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर हैं। भारतीय सेना ने जिस संयम के साथ शौर्य प्रदर्शित किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

भारतीय सेना ने पूरे देश के नागरिकों का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। आतंकवाद के समूल नाश के लिए जरूरत पर प्रत्येक उद्यमी अपने कामगारों के साथ भारतीय सेना के लिए कुछ भी करने को तैयार है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है कि दस वर्षों में भारत ने अपनी सैन्य क्षमता को विश्वस्तरीय बनाया तथा डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से देश में ही रक्षा सामग्रियों के उत्पादन को प्रोत्साहित किया। हमें अपनी सेना के पराक्रम पर गर्व है। बैठक में आईआईए के वाराणसी चैप्टर के अध्यक्ष मनीष कटारिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज पारीख, डिविजनल चेयरमैन प्रशांत अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अनुज डिडवानिया, पंकज अग्रवाल, अजय जायसवाल, ज्ञानेश्वर, आलोक भंसाली, अंजनी सिंह औऱ युवा शाखा के अध्यक्ष उमंग गुप्ता सहित कई उद्यमी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें