Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीIndian Air Force Agniveer Exam Scheduled from November 16-19 in Varanasi

अग्निवीर वायु की ऑनलाइन परीक्षा 16 से

वाराणसी में अग्निवीर वायु की लिखित ऑनलाइन परीक्षा 16 से 19 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। वायु सेना ने जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जहां तीन शिफ्ट में 500 युवा परीक्षा देंगे। परीक्षा की सुरक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 12 Nov 2024 12:13 AM
share Share

वाराणसी। अग्निवीर वायु की लिखित ऑनलाइन परीक्षा 16 से 19 नवंबर तक होगी। वायु सेना ने की ओर से इसके लिए जिले में आठ सेंटर बनाए गए हैं। इसमें एमवीएएच, अटेसुआ, अग्रसेन कन्या पीजी कालेज, धनपत्ति इंटर कॉलेज नवापुरा लखरावं, सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय (पांडेयपुर) और बसंत कालेज (राजघाट) शामिल हैं। वायु सेना के विंग कमांडर ए गुनाशेखर ने बताया कि तीन शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा में हर शिफ्ट में 500 युवा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को पत्र लिखकर परीक्षा की जानकारी दी है। परीक्षा को लेकर सेना की खुफिया एजेंसियां भी सर्तक हो गई है। हर परीक्षा सेंटर पर नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें