धाम की सुरक्षा बढ़ी, आग से बचाव के उपकरण चेक किए
Varanasi News - भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को कड़ा किया गया है। अग्निशामक विभाग ने धाम में सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच की है। अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अग्निशमन विभाग की टीम ने धाम में लगे आग से बचाव के सभी उपकरण चेक किए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि धाम में 96 हाइड्रेंट, 55 होज रील, 96 होज बॉक्स, मुख्य फायर फंप, डीजल इंजन, जॉकी पंप, एबीसी टाइप फायर एक्सटिंग्विशर, सीओटू टाइफ फायर एक्सटिंग्विशर सक्रिय हैं। यहां 1.45 लाख लीटर का वाटर टैंक है। विभागीय कर्मचारियों ने गुरुवार को एक-एक उपकरण देखे। उधर धाम में अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं शहर के अन्य धार्मिक स्थलों काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, दुर्गा मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के दौरान सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घाट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।