Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIncome Tax Raids Continue on Flour Mills in Varanasi and Chanduali

आवास से लौटी टीम, एक मिल पर जांच जारी

Varanasi News - दुलहीपुर/वाराणसी में आयकर विभाग की कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। फ्लोर मिलों के आसपास की फैक्ट्रियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। उद्यमियों ने कच्चे माल की सप्लाई होल्ड करने को कहा। आयकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 9 March 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
आवास से लौटी टीम, एक मिल पर जांच जारी

दुलहीपुर/वाराणसी। हिटी बनारस और चंदौली में फ्लोर मिल संचालकों के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। हालांकि कॉटन मिल (चौकाघाट) स्थित दोनों उद्यमियों के आवास पर दोपहर 12 बजे के आसपास और डंडी स्थित मिल पर शाम तक जांच समाप्त हो गई। जबकि पीडीडीयू नगर-पड़ाव मार्ग पर करवत स्थित मिल में देर रात तक पड़ताल जारी रही।

फ्लोर मिल के आसपास की अन्य फैक्ट्रियों में भी उत्पादन प्रभावित रहा। उद्यमियों में छापे को लेकर तरह-तरह की चर्चा रही। आयकर विभाग की कार्यवाही के कारण क्षेत्र में तीन दिनों से कच्चे माल की सप्लाई प्रभावित है। उद्यमियों ने खुद ही ट्रांसपोर्टरों से सप्लाई होल्ड रखने को कहा है। शनिवार की रात आठ बजे तक जांच को करीब 58 घंटे गुजर चुके हैं।

देश की एक बड़ी बिस्किट कंपनी से इन उद्यमियों के कारोबार से जुड़े कुछ दस्तावेज आयकर विभाग की टीम ने जब्त किए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिस्किट कंपनी के लिए दोनों मिलों में आटा, मैदा का उत्पादन होता है। मुंबई स्थित कंपनी के मुख्यालय पर छापे के तहत ही इन दोनों फ्लोर मिलों पर भी जांच की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से दोनों कंपनियों के बीच कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल हो रही है। छापेमारी करनेवाली टीम में प्रयागराज और वाराणसी के आयकर अधिकारी भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें