Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIn Varanasi active cases of corona reduced by 10 thousand

वाराणसी में 10 हजार से कम हुए कोरोना के एक्टिव केस

Varanasi News - सोमवार को लंबे समय बाद एक्टिव केस 9722 दर्ज हुए हैं। वहीं, 745 नए मरीज मिले। आठ मरीजों की मौत हो गई। जबकि 1611 मरीज स्वस्थ घोषित हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 11 May 2021 03:05 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

जिले में कोरोना के सक्रिय केसों (उपचाराधीन मरीज) में भी कमी आ रही है। सोमवार को लंबे समय बाद एक्टिव केस 9722 दर्ज हुए हैं। वहीं, 745 नए मरीज मिले। आठ मरीजों की मौत हो गई। जबकि 1611 मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं। इनमें होम आइसोलेशन के 1468 मरीज हैं, 143 अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को भी सौ से अधिक संक्रमित मिले।

बीएलडब्लयू में भेलूपुर की 60 वर्षीय महिला, एपेक्स में सुंदरपुर के 46 वर्षीय, मेडविन में जनकपुर भीटी के 59 वर्षीय, सिंधोरा की 46 वर्षीय महिला, ट्रॉमा सेंटर में रामनगर के 48 वर्षीय, बीएचयू में गंगोत्री विहार के 62 वर्षीय, बाबतपुर के 55 वर्षीय और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कंदवा के 75 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई।

यहां मिले संक्रमित

रामनगर भीटी में आठ लोग, सामने घाट में तीन लोग, बाबतपुर एयरपोर्ट पर चार, कपसेठी में छह, हाथी बाजार में छह, भोजूबीर में चार, सारनाथ में 42, काशी इंक्लेव में सात, केराकतपुर में आठ, सेवापुरी में छह, आराजीलाइन में 71, आनंदमयी अस्पताल में 12, पहड़िया में छह, भेलूपुर में 33, हरहुआ में 33, औसानपुर में आठ, बीएचयू में 11 पॉजिटिव मिले हैं। अन्य क्षेत्र में एक-एक लोग संक्रमित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें