Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीIn Sanskrit University beautification of kund got 30 lakhs

संस्कृत विवि में कुंड के सुंदरीकरण को मिले 30 लाख

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित पंचदेव मंदिर मंदिर परिसर के कुंड और उसके पॉथवे के सुंदरीकरण के लिए स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत तीस लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 16 May 2021 03:05 AM
share Share

वाराणासी। प्रमुख संवाददाता

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित पंचदेव मंदिर मंदिर परिसर के कुंड और उसके पॉथवे के सुंदरीकरण के लिए स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत तीस लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सुंदरीकरण के लिए वीएससीएल की परियाजना को सैद्धांतिक स्वीकृत मिल गई है।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने बताया कि इसकी जानकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ गौरांग राठी ने शनिवार को दी है। परिसर स्थित कुण्ड के पुनर्विकास और आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण के लिए वीएससीएल की टीम ने बीते फरवरी में साइट का सर्वेक्षण किया था। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी शशींद्र मिश्र ने बताया कि कुछ माह पूर्व कुलपति के अनुरोध पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने पंचदेव मंदिर परिसर का निरीक्षण किया था। इसकी प्राचीनता और भव्यता से प्रभावित होकर उन्होंने स्मार्ट सिटी से सुंदरीकरण का आश्वासन दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें