Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीIn Banaras the pace of infection and death slowed down

बनारस में संक्रमण और मौत की रफ्तार पड़ी धीमी

जिले में कोरोना के संक्रमण और उससे हो रही मौत की रफ्तार धीमी पड़ चली है। शुक्रवार को 254 नए पॉजिटिव मिले जबकि 915 मरीज स्वस्थ घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 21 May 2021 11:51 PM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

जिले में कोरोना के संक्रमण और उससे हो रही मौत की रफ्तार धीमी पड़ चली है। शुक्रवार को 254 नए पॉजिटिव मिले जबकि 915 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। इनमें 66 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। तीन मरीजों की मौत हो गई। बीएचयू लैब से 8672 लोगों की रिपोर्ट आई थी।

होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती शिवपुर की 45 वर्षीय महिला, एपेक्स में बरथरा के 35 वर्षीय युवक, बीएचयू में शिवपुर के 48 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है। बरेका में 28 और बीएचयू के 24 मरीजों के अलावा सुंदरपुर, सारनाथ, सिगरा, फूलपुर, ट्रामा सेंटर, लमही, नगवां, बिरदोपुर, मदनपुरा, लहरतारा कैंसर अस्पताल, करौंदी, लोहता आदि क्षेत्रों में तीन से सात की संख्या तक संक्रमित मरीज मिले हैं।

दंत संकाय में टीकाकरण केंद्र बनाने की तैयारी

वाराणसी। बीएचयू के दंत विभाग में भी एक टीकाकरण केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है। अभी वहां के डॉक्टर लाउंज में टीका लगता है। सर सुंदर लाल अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है।

आज 81 केंद्रों पर टीकाकरण

शनिवार को 81 केन्द्रों पर कोरोना का टीका लगेगा। 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों के लिए 55 और 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों के लिए 26 केन्द्र बने हैं।

7615 लाभार्थियों को लगा टीका

जिले में शुक्रवार को 7615 लोगों को टीका लगा है। 18 वर्ष से 44 वर्ष के 4337 व 45 वर्ष से ऊपर के 3278 लाभार्थियों को लगा टीका लगा। उनमें 7251 लाभार्थियों को पहली तथा 364 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगायी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें