बनारस के भूगर्भ जलस्तर में हुआ सुधार
कई वर्षों बाद बनारस के भूगर्भ जलस्तर में .92 मीटर का सुधार आया है। प्रशासन के अनुसार यह परिणाम विगत तीन-चार सालों से नए जलाशयों के निर्माण व वाटर...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
कई वर्षों बाद बनारस के भूगर्भ जलस्तर में .92 मीटर का सुधार आया है। प्रशासन के अनुसार यह परिणाम विगत तीन-चार सालों से नए जलाशयों के निर्माण व वाटर रिचार्जिंग के लिए हुई पहल का परिणाम है।
भूगर्भ जलविभाग ने वर्ष 2020 में शहरी व ग्रामीण इलाकों के करीब 200 स्थानों पर भूगर्भ जलस्तर का सर्वे किया। सर्वे में हैंडपम्प, ट्यूबवेल सहित अन्य संसाधनों के जरिए स्तर मापा गया। मानसून के पहले और मानसून के बाद में सर्वे में परिणाम आया कि आठ मीटर के मानक से .31 मीटर ऊपर पानी मिला। वहीं, पिछले वर्ष की तुलना में .92 मीटर अधिक था। वर्ष 2019 में पानी का स्तर 9.22 मीटर पर चला गया था। जिसको लेकर विभाग ने जिला प्रशासन को अवगत करा दिया था। जिला प्रशासन जल को रिचार्च करने के लिए जल संरक्षण के तहत सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिया था।
जिला भूगर्भ जल अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि यह सर्वे वर्षभर में दो बार होता है। पहले मई से जून के बीच और दूसरा अक्तूबर से नवम्बर के बीच मापा जाता है। इसी लिहाज से वर्ष 2021 का सर्वे अभी नहीं हुआ है।
पांच वर्षों के भूजल स्तर का आंकड़ा
--
वर्ष 2015 में 10.12 मीटर
वर्ष 2016 में 7.82 मीटर
वर्ष 2017 में 9.06 मीटर
वर्ष 2018 में 9.74 मीटर
वर्ष 2019 में 9.22 मीटर
वर्ष 2020 में 8.31 मीटर
तीन ब्लॉक डार्कजोन में
तमाम कवायद के बाद जिले के तीन ब्लॉक अब भी डार्कजोन में हैं। 2017 में सर्वे के बाद आराजीलाइन, हरहुआ व पिंडरा को डार्कजोन घोषित किया गया है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां औसत में 12 मीटर से नीचे पानी है। इसको देखते हुए इसी गर्मी में जलस्तर सुधार करने के लिए जलाशयों पर जोर दिया जाएगा।
2019 से 2020 में 782 नये जलाशय बने
--
ब्लॉक संख्या
आराजीलाइन 125
बड़ागांव 115
चिरईगांव 75
चोलापुर 120
हरहुआ 47
काशी विद्यापीठ 60
पिंडरा 125
सेवापुरी 115
--
कोट
विगत वर्ष में जलसंरक्षण के तहत कराये गये कार्यों का परिणाम है कि जलस्तर में सुधार हुआ है। अन्य जो ब्लॉक डार्कजोन में हैं। वहां के लिए जल्द ही अभियान चलाकर जलाशय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।