धड़ल्ले से चल रहे ओवर लोड वाहन जिम्मेदार बने मूक दर्शक
सक्तेशगढ़ में अवैध खनन का धंधा जोरों पर है। टिपर और ट्रैक्टर ओवरलोड गिट्टी और बोल्डर लेकर सड़क पर फर्राटे भर रहे हैं। क्षेत्रीय पुलिस की अनदेखी और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से खनन माफियाओं का...
सक्तेशगढ़, हिंदुस्तान संवाद l चुनार कोतवाली के सक्तेशगढ़ के क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन कर टिपर ,ट्रैक्टर द्वारा ओवरलोड गिट्टी, बोल्डर लादकर सड़क पर फर्राटे भर रहे हैं l जानकारी होने के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस अपनी जेब गर्म कर मस्त है l सरकार के अवैध कारोबार बार सख्त रोक लगाने का आदेश यहां भोथरा साबित हो गया है l आरोप है कि विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कारोबार, ओवर लोड वाहन चल रहे हैl जिसके चलते खनन माफियाओ में कट रहीं चांदी l यही नहीं टिपर के उपर मजदूरों को गाड़ी मालिक ने बैठा कर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं l जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।