डीएम के आदेश पर अवैध हॉस्पिटल सीज

जिलाधिकारी के आदेश पर बड़ागांव बाजार में एक अवैध अस्पताल को सोमवार को सील कर दिया गया। एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शेर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 23 March 2021 03:13 AM
share Share

बड़ागांव (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद

जिलाधिकारी के आदेश पर बड़ागांव बाजार में एक अवैध अस्पताल को सोमवार को सील कर दिया गया। एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शेर मोहम्मद और बड़ागांव थानाध्यक्ष मुरलीधर ने यह कार्रवाई की।

अस्पताल के बारे में स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। पिछले साल 19 मई को कुसमुरा गांव की अकबरी की ऑपरेशन के जरिये डिलीवरी कराई गई थी। इसमें प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद परिजन जमीरुल ने अस्पताल और इसके संचालक अरविंद कुमार मौर्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पाया गया कि चिकित्सक की डिग्री फर्जी है और अस्पताल भी अवैध रूप से चलाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जिलाधिकारी से कार्रवाई का अनुरोध किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें