Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIllegal Gas Refiling Raid in Shivpur Leads to Six Arrests

अवैध गैस री-फिलिंग में मकान स्वामियों समेत छह पर केस

Varanasi News - शिवपुर में पूर्ति विभाग की छापेमारी में अवैध गैस री-फिलिंग के मामले में शनिवार को मकान स्वामी और छह अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। तुलसा देवी और मनोज मौर्य के घरों से कई घरेलू और कामर्शियल गैस...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 9 March 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
अवैध गैस री-फिलिंग में मकान स्वामियों समेत छह पर केस

शिवपुर, संवाद। भरलाई में बीते गुरुवार को पूर्ति विभाग की छापेमारी में पकड़े गए अवैध गैस री-फिलिंग मामले में शिवपुर पुलिस ने शनिवार को मकान स्वामी समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया है। तुलसा देवी और मनोज मौर्य के मकान पर टीम ने छापा मारा था। तुलसा देवी का चार कमरों का मकान है, दूसरा मकान मनोज मौर्य का है। तुलसा देवी के मकान के कमरों का ताला तोड़ने पर 45 घरेलू सिलेंडर, एक कामर्शियल सिलेंडर, एक कंपोजिट गैस सिलेंडर, 6 अन्य गैस सिलेंडर, 3 रिफिलिंग यंत्र बांसुरी, चार तौल मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 5 रेगुलेटर, 1 हॉर्स पाइप सेट मिले। मनोज के मकान से भी 21 घरेलू गैस सिलेंडर, 3 मशीन, एक रिफिलिंग यंत्र, एक छोटा गैस सिलेंडर, 37 पाइप आदि मिले। तुलसा देवी ने बताया कि चारों कमरों में सुखदेव, पोषण पासवान, राजकुमार, लक्ष्मण कुमार किराए पर लिये थे। कमरों के बाहर दो ट्राली खाली पाई गई, जिस पर भाग्यश्री गैस एजेंसी नीचीबाग चौक अंकित था। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि मकान मालिक तुलसा देवी, मनोज कुमार मौर्य, किराएदार सुखदेव, पोषण पासवान, राजकुमार, लक्ष्मण कुमार पर केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें