तिब्बती संस्थान के पास अवैध बिल्डिंग सील
Varanasi News - वाराणसी में सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के गर्ल्स हॉस्टल के पीछे अवैध निर्माण को वीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर सील किया गया। कुलसचिव की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। जांच में...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के गर्ल्स हॉस्टल के पीछे अवैध रूप से निर्माणाधीन भवन को वीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर शनिवार को सील कर दिया गया। कुछ दिन पहले ही संस्थान की कुलसचिव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की थी। अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने बताया कि अटल नगर कालोनी (मवइया) में लगभग 140 वर्ग मीटर के भूमि क्षेत्रफल में जी 1 तल का अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था। जांच के बाद सील कर दिया गया। इसी तरह अटल नगर कालोनी में लगभग 120 वर्ग मीटर के भूमि क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित जी 1 तल का अनाधिकृत निर्माण किया गया था। निरीक्षण में निर्माणकर्ता भवन का कोई स्वीकृत मानचित्र नहीं प्रस्तुत कर सका। पूरे भवन को भी सील कर दिया गया। इसके अलावा लगभग 9600 वर्ग फीट के भूमि क्षेत्रफल जी 3 का अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था। भवन स्वामी स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखा सका। इस पर कार्य बंद करा दिया गया और सील की कार्रवाई की गई। इस मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियन्ता विनोद कुमार व अवर अभियन्ता वर्तिका दुबे आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।