वर्ल्ड ऑफ पिक्सेल थीम पर होगा ‘टेक्नेक्स
Varanasi News - आईआईटी बीएचयू का तकनीकी उत्सव 'टेक्नेक्स' 28 फरवरी से 2 मार्च तक 'वर्ल्ड ऑफ पिक्सेल्स' थीम पर होगा। इसमें 500 तकनीकी कॉलेजों से 20-25 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। कार्यक्रम में 50 से अधिक इवेंट्स होंगे...
वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के तकनीकी उत्सव ‘टेक्नेक्स का आयोजन ‘वर्ल्ड ऑफ पिक्सेल्स थीम पर होगा। शनिवार को राजपुताना मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बीच थीम लॉन्च हुई। आईआईटी बीएचयू में तीन दिवसीय ‘टेक्नेक्स का आयोजन 28 फरवरी से 2 मार्च होगा। इसमें देश के आईआईटी सहित 500 तकनीकी कॉलेजों से 20-25 हजार प्रतिभागी शामिल भाग लेंगे। 50 से ज्यादा इवेंट होंगे। विजेताओं को 25 लाख का इनाम दिया जाएगा। पिछले साल विजेता टीम को 20 लाख का पुरस्कार दिया गया था।
कार्यक्रम में बोलोनेक्स, सुपरनोवा, एक्ट्रीम इंजीनियरिंग, इन्नोवेट लैब्स, कॉरपोरेट कॉन्क्लेब, पैनल डिस्कशन, टॉक शो और अंत में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। टेक्नेक्स के आयोजन के एक माह पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इसलिए थीम भी पहले ही लॉन्च की जाती है। कार्यक्रम में गेस्ट के नाम पर अभी चर्चा चल रही है। आयोजकों ने बताया कि एक हफ्ते मुख्य अतिथि का नाम पर मुहर लगती है।
ये हस्तियां कर चुकी है शिरकत
पिछले साल टेक्नेक्स के सांस्कृतिक संध्या में गायक मीका सिंह आए थे। इसके पहले गुरु रंधावा, जुबिन नौटियाल, शर्ली सेतिया भी शामिल हो चुकी हैं। वहीं पूर्व पिछले साल आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने विद्यार्थियों से संवाद किया था। वहीं क्वांटम फिजिक्स में विशिष्ट योगदान के लिए नोबल पुरस्कार विजेता डेविड जे. वाइनलैंड और जेनेटिक्स और मेडिसिन के क्षेत्र में नोबल अवार्डी लेलैंड एच. हार्चवेल ने टॉक शो में स्पीच दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।