राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आईआईटी की दो छात्राएं अव्वल
भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आईआईटी बीएचयू की छात्राएं शिवांगी केसरवानी और चेल्सी नारंग ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। शिवांगी ने 'कार्बन को कैद कर के...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जीव विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आईआईटी बीएचयू की दो छात्राएं अव्वल रहीं। आईआईटी के स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग की शोध छात्राओं शिवांगी केसरवानी और चेल्सी नारंग को भारत सरकार के बायो ई-3 नीति जागरूकता अभियान प्रतियोगिता में यह पुरस्कार मिले। शिवांगी केसरवानी ने ‘कार्बन को कैद कर के प्रकृति को आज़ाद करेंगे स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें उसने कार्बन कैप्चर तकनीकों का सार प्रस्तुत किया। दूसरी तरफ चेल्सी नारंग ने ‘वेस्ट मैनेजमेंट इन लॉन्ग टर्म स्पेस मिशंस: एन एनालिसिस शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता। आईएलएस के निदेशक डॉ. देबासिस डैश ने इन दोनों विजेताओं की घोषणा की और उन्हें सम्मानित किया। स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विशाल मिश्रा ने बताया कि हमारे शोध समूह का कार्य जल पुनर्चक्रण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीज़, खाद्य इंजीनियरिंग, गंगा नदी के जल पुनर्जीवन, बायोरेमेडिएशन और बायोमास वेलोराइज़ेशन के क्षेत्र में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।