Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Students Attract Global Quant Firms With Over 250 Job Offers

दुनिया की पसंद बने आईआईटी के डेटा एनालिस्ट

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दूसरे दिन 50 कंपनियों ने 250 से अधिक छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए। हालांकि, अभी तक सबसे अधिक पैकेज का रिकॉर्ड नहीं टूटा है, जो 1.65 करोड़ रुपये का है। औसत...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 3 Dec 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के डेटा एनालिस्ट दुनियाभर की क्वांट कंपनियों की पसंद बने हुए हैं। सोमवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दूसरे दिन के पहले और दूसरे स्लॉट में दुनियाभर की 50 कंपनियों ने 250 से ज्यादा छात्रों को ऑफर दिए। हालांकि दूसरे दिन की ड्राइव में भी अधिकतम पैकेज का इंतजार जारी रहा। आईआईटी के प्री-प्लेसमेंट में मिले 1.65 करोड़ रुपये के ऑफर को अभी कोई कंपनी पार नहीं कर सकी है। सोमवार को पहले दिन का स्लॉट-2 सुबह 8 बजे तक चला। इसके बाद दूसरे दिन के पहले और दूसरे स्लॉट में आईआईटी के छात्रों के साक्षात्कार लिए गए। पहले दिन के दो स्लॉट में 89 कंपनियों ने कुल 170 छात्रों को जॉब ऑफर किए। इनमें 10 से ज्यादा छात्रों को एक करोड़ रुपये से ऊपर के पैकेज पर चुना गया। दूसरे दिन चली प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान बड़े पैकेज का इंतजार होता रहा मगर कंपनियों ने जॉब ऑफरों की बारिश कर दी। शाम 6 बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक कुल 216 छात्रों को दूसरे दिन ऑफर मिले। रात 12 बजे तक चले दूसरे दिन के दूसरे स्लॉट में ऑफरों की संख्या बढ़कर 250 के पार हो गई। औसत पैकेज 35 लाख रुपये के आसपास पहुंचा है।

आईआईटी बीएचयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक की ड्राइव उम्मीदों के अनुरूप चल रही है। उन्होंने कहा कि अधिकतम पैकेज भले ही अब तक न मिल सका हो लेकिन छात्रों के औसत पैकेज में बढ़ोतरी हुई है। कंपनियां डेटा एनालिस्ट, कंसल्टेंट, डेवलपर आदि प्रोफाइल पर छात्रों का चयन कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें