आईआईटी का लापता शोध छात्र तीन दिन बाद मिला
वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में शोध कर रहे छात्र गुरुदयाल कुमार को लंका पुलिस ने खोज लिया। वह 6 सितंबर को अपने कमरे से निकला था और 9 सितंबर को परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी। गुरुदयाल मानसिक तनाव के कारण...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में मैकेनिकल विभाग के शोध प्रथम वर्ष के छात्र गुरुदयाल कुमार को लंका पुलिस ने ढूंढकर गुरुवार को परिजनों को सौंपा। परिजनों ने नौ सितंबर को लंका पुलिस से गुहार लगाई थी।
गुरुदयाल मूलरूप से मुंगेर (बिहार) के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर का निवासी है। वह आईआईटी बीएचयू के एसएन हॉस्टल के कमरा नंबर 115 में रहता था। बीते छह सितंबर को वह कमरे से निकल गया। उधर परिजनों से उसकी अंतिम बार बात चार सितंबर को हुई थी। परिजन और उसके दोस्त ढूंढने लगे। कहीं पता नहीं चला। परिजन नौ सितंबर को लंका थाने पहुंचे और तहरीर दी। इसके बाद पुलिस उसे ढूंढ रही थी। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि वह शादीशुदा है। उसकी उम्र 41 साल है। नौकरी भी करता था, लेकिन कोरोना कॉल में बेरोजगार हो गया। इसके बाद पुन: शोध के लिए पढ़ाई शुरू की। वह बीच-बीच में मानसिक रूप से परेशान होने पर इधर-उधर निकल जाता है। वह छह सितंबर को भदोही के कटका तक पैदल गया। इसके बाद ट्रेन और बस से चित्रकूट चला गया। मन शांत हुआ तो वापस आया। सारनाथ से बीएचयू जाते समय पुलिस ने पकड़ा और परिजनों को सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।