आईसीएमआर का सहयोगी उत्कृष्टता केंद्र बना आईआईटी बीएचयू
Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू को आईसीएमआर सहयोगी उत्कृष्टता केंद्र के रूप में पांच वर्षों के लिए चयनित किया गया है। यह चयन बायोमेडिकल अनुसंधान में डॉ. संजीव कुमार महतो के योगदान की सराहना के लिए किया गया।...
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू को आईसीएमआर सहयोगी उत्कृष्टता केंद्र के रूप में पांच वर्षों के लिए चयनित किया गया है। मंगलवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आईसीएमआर सहयोगी उत्कृष्टता केंद्र सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की गई। यह चयन बायोमेडिकल अनुसंधान में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग स्कूल में सहायक प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार महतो के अद्वितीय योगदान की सराहना के रूप में किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में डॉ. राजीव बहल महानिदेशक भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने आईआईटी बीएचयू सहित सभी चयनित उत्कृष्टता केंद्रों को सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।