Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU s Techfest Technex 2023 A Showcase of Talent and Innovation

आईआईटी के टेक्नेक्स में नौ क्लब करेंगे प्रतिभाग

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू के टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्टिवल टेक्नेक्स का 86वां संस्करण 28 फरवरी से 2 मार्च तक होगा। इस बार की थीम 'वर्ल्ड ऑफ पिक्सल्स' है। नौ क्लब विभिन्न नवाचारों और प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 8 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्टिवल टेक्नेक्स के 86वें संस्करण में नौ क्लब प्रतिभाग करेंगे। इसमें लोगों को अलग-अलग प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी। मंगलवार को थीम लॉन्च के बाद क्लबों को जिम्मेदारी सौंप दी गई। 28 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाले टेक्नेक्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं। समन्वयक केशव महेश्वरी ने बताया कि इस बार की थीम ‘वर्ल्ड ऑफ पिक्सल्स रखा गया है। इसका अर्थ है ‘यत् पिण्डे तत् ब्रह्माण्डे यानी ‘जो कुछ भी सूक्ष्म जगत में है, वह ब्रह्माण्ड में भी है। उन्होंने बताया कि आठ घटक क्लबों और मॉडल प्रदर्शनी टीम की ओर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें स्वायत्त रोबोट्स, सतत समाधान और उन्नत कोडिंग प्रणालियों जैसी अत्याधुनिक नवाचारों का प्रदर्शन किया गया।

टेक्नेक्स में द क्वांट क्लब की ओर से मैट्रिक्स मेनिया, क्लब ऑफ प्रोग्रामर्स का बाइट ऐंड बिट्स, रोबोटिक्स क्लब की ओर से रोबोनेक्स इवेंट होगा। वहीं बिजनेस क्लब का रिकोएजा, क्लब ऑफ सस्टेनेबिलिटी ऐंड इनोवेशन का इनोरेव, एयरोमॉडलिंग क्लब - एस्केंशन, एयरोमॉडलिंग क्लब की ओर एस्केंशन का आयोजन किया जाएगा। सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग की की टीम एक्सट्रीम इंजीनियरिंग, एस्ट्रोनॉमी क्लब का सुपरनोवा, मॉडल एक्सहिबिशन टीम का मोडेक्स लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा। थीम लॉन्चिंग में डीन राजेश कुमार, डॉ, मेधा झा, डॉ. संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें