सोशल मीडिया के बजाय स्वविवेक से चुने कॅरियर
Varanasi News - आईआईटी बीएचयू के सोशियो अवेयरनेस फेस्टिवल ‘जागृति’ के दूसरे दिन डॉ. तनु जैन और पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें 100 से...
वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के सोशियो अवेयरनेस फेस्टिवल ‘जागृति के दूसरे दिन शनिवार को पूर्व आईएएस यूपीएससी मेंटर डॉ. तनु जैन और पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने आईआईटियंस को सफलता का मंत्र दिया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में स्ट्रैट-इम्पैक्ट, मंथन माइंड्स और सर्व-स्मार्ट हैकथॉन प्रतियोगिताएं हुई। इसमें देश के विभिन्न कॉलेजों के 100 से अधिक छात्रों प्रतिभाग किया। इसके बाद टॉक शो का आयोजन हुआ। टॉक शो में तनु जैन ने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया और किसी की बातों में आए बिना कॅरियर का चुनाव अपनी प्रतिभा-रुचि का आंकलन कर खुद करना चाहिए। वहीं पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने ‘हैप्पी लाइफ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने ‘इकिगाई की तलाश के तरीके बताए। बताया कि ‘ईकी का मतलब जीवन और ‘गाई का मतलब कारण है। यानी हमें जीवन जीने के कारण को खोजना होगा। जब हम इसे खोज लेंगे तो खुशी के साथ जीवन जी सकते हैं। सोशियो अवेयरनेस फेस्टिवल ‘जागृति के तीसरे और आखिरी दिन यानी रविवार को देश की जानीमानी गणित की शिक्षक नेहा अग्रवाल टॉक शो में शामिल होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।