Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU s Annual Socio Awareness Festival Jagruti Featuring Retired Army General and Notable Speakers

‘जागृति के मुख्य अतिथि होंगे लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय

Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू का एनुअल सोशियो अवेयरनेस फेस्टिवल 'जागृति' 17 जनवरी से शुरू होगा। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र प्रताप पांडेय होंगे, जिन्हें उत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 16 Jan 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के एनुअल सोशियो अवेयरनेस फेस्टिवल ‘जागृति में लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र प्रताप पांडेय मुख्य अतिथि होंगे। वह भारतीय सेना के सेवानिवृत्त हैं। 17 जनवरी से कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। देवेंद्र प्रताप पांडे को श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग के रूप में उनके बेहतर कार्यकाल के लिए उत्तम युद्ध सेवा पदक (यूवाईएसएम) से सम्मानित किया गया है। इसी दिन आईपीएस ऑफिसर अशोक कुमार आईआईटियन से संवाद करेंगे। उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों का नेतृत्व किया है। इसके अलावा पुलिस बलों का आधुनिकीकरण, संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 18 जनवरी को पूर्व आईएएस और यूपीएससी कोचिंग संचालक डॉक्टर तनु जैन आईआईटीयंस को बेहतर करियर का मंत्र देंगी। तीसरे और आखिरी दिन इंडिया की टॉप मैथमेटिक्स की टीचर नेहा अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल होंगी। एनुअल सोशियो अवेयरनेस फेस्टिवल जागृति की थीम आर्किटेक्ट्स सेपियंस है। तीन दिवसीय आयोजन में अलग अलग प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें